Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Noida प्राधिकरण ने की Cloud 9 की 13 मंजिला इमारत सील, Builder पर है 81 करोड़ का बकाया

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्लाउड-9 प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (लोट्स इस्पेसिया) के सेक्टर-100 के टावर-31 को सील कर दिया है। बिल्डर पर 81 करोड़ 55 हजार 184 रुपए का बकाया है। ये बकाया भूखंड की लागत का है। टावर अनसोल्ड है और करीब 12 फ्लोर का स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। प्राधिकरण ने बताया कि बिल्डर को बकाया जमा करने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया। सात फरवरी को इसकी फाइल सीईओ नोएडा प्राधिकरण के सामने रखी गई। जिस पर सीलिंग की अनुमति दी गई।

बताया गया कि बिल्डर की ओर से एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में प्राधिकरण ने सेक्टर-100 में जीएच-02 में निमार्णाधीन टावर को सील कर दिया है। काफी समय से प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो रहा था। ये टावर ग्राउंड प्लस 36 फ्लोर का बनाया जाना था। 2008 का अलाटमेंट है। और अब तक टावर का निर्माण पूरा नहीं किया जा सका। प्रत्येक फ्लोर पर दो फ्लैट यानी कुल 74 फ्लैट का निर्माण किया जाना था। जिसका एरिया 4200 स्कवायर फीट है। ये लग्जरी अपार्टमैंट बनने थे। लेकिन लैंड ड्यू होने के चलते प्राधिकरण ने इस टावर को सील कर दिया है।

Exit mobile version