नई दिल्ली: ठंड के मौसम की शुरुआत हो गई है,और अब लोगों ने भी इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी है। इसलिए अब लोग गर्म पानी से नहाने लगे हैं. जिनके पास गीज़र है, उनका काम तो आसानी से हो जाता है। लेकिन जिनको स्टोव पर पानी गर्म करना पड़ता है।
ऐसे में कुछ लोग तो गीज़र खरीदने की सोच रहे होंगे, मगर कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ज़्यादा खर्च नहीं करना होता है. तो अगर आप भी कम खर्च में गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे वाटर हीटिंग मशीन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है।
1. BAJAJ वाटरप्रूफ शॉक प्रूफ इमर्शन हीटर रॉड को ग्राहक 595 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये हीटिंग रॉड 1000W के साथ आता है. सिक्योरिटी और लॉन्ग लाइफ के लिए वॉटर प्रूफ प्लेटेड हीटिंग एलिमेंट मिलता है। जो जंग से सुरक्षा प्रदान करता है. झटके और जंग से बचाने के लिए इसपर प्लास्टिक हैंडल मिलता है।
2. NOVA Submersible NIH 426 इंस्टेंट Heat 1500 W Immersion हीटर रॉड को फ्लिपकार्ट से 425 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये रॉड एक स्टाइलिश ऑरेंज प्लास्टिक बॉडी और एक पावरफुल हीटिंग एलिमेंट है।
3. NIH430 इमर्शन हीटर आपको अपनी वॉटर रेसिस्टेंट शॉक प्रूफ बॉडी के साथ आता है किसी भी झटके के बारे में चिंता करने से बचाता है। ये 1500W के इंस्टेंट IC टेक्नोलॉजी के साथ आता है।