मोबाइल कंपनी वोडाफ़ोन और आईडिया ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए AI बेस्ड नया स्पैम डिटेक्शन फीचर लॉन्च किया है। वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स के नंबर पर अब फर्जी कॉल और मैसेज नहीं आएंगे। इससे पहले एयरटेल और BSNL अपने यूजर्स के लिए AI बेस्ड स्पैम डिटेक्शन फीचर रोल आउट कर चुके हैं। यह सिस्टम मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी पर काम करेगा, जिसमें नेटवर्क लेवल पर ही फर्जी मैसेज और कॉल्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा। कंपनी ने इस सिस्टम को शुरुआती फेज में टेस्ट किया है, जिसमें 24 मिलियन यानी 240 करोड़ फर्जी मैसेज को फ्लैग किया गया है। Vodafone-Idea का यह सिस्टम अगर किसी मैसेज को स्पैम मान लेगा तो यूजर के फोन की स्क्रीन पर ‘सस्पेक्टेड स्पैम’ का मैसेज फ्लैश होगा। अब यह यूजर पर निर्भर करेगा कि वो मैसेज को ओपन करे या न करे। कंपनी ने कहा कि इस सिस्टम को मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर पर डेवलप किया गया है ताकि स्पैम कॉल और मैसेज से यूजर्स को छुटकारा मिल सके।