Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब Myntra पर हिंदी के साथ 10 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में खरीददारी की सुविधा

नई दिल्ली: फैशन को आम जनता तक पहुंचाने के अपने मिशन को जारी रखने के साथ ही इच्छुक व्यक्ति समान को बड़ी ही आसानी से खरीद सके इस इरादे से ऑनलाइन मार्केटप्लेस मिंत्र ने हिंदी के साथ ही 10 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में सर्च करने की सुविधा शुरु की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह फीचर पूरी तरह से ग्राहकों को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है। यह मिंत्र ऐप पर लाइव रहेगा, जिसकी मदद से उपयोगकर्ता उनकी मूल भाषाओं में इस प्लेटफॉर्म पर खोज और खरीदारी कर सकते हैं। आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से भरे अपने पोर्टल पर क्षेत्रीय भाषा सर्च को शामिल करने से मिंत्र को देश भर की छोटी – छोटी जगहों और देसी भाषा बोलने वाले ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी जिससे पूरे भारत में ग्राहकों के लिए वन-स्टॉप फैशन डेस्टिनेशन के रुप में इस प्लेटफॉर्म को स्थापित किया जा सकेगा।

यह सर्च फीचर उपभोक्ताओं को तेलुगू, कन्नड़, बंगला, तमिल, मलयालम, मराठी, गुजराती, ओडिया, पंजाबी और असमिया और हंिदूी में फैशन, सौंदर्य और जीवन शैली के लिए उत्पादों को ब्राउज़ करने और खरीदारी करने की सुविधा देता है। इसके अलावा‘¨हग्लिश’में टाइप कर के सर्च की गईं जो कि अंग्रेजी में टाइप की गई हंिदूी क्वेरी है, का भी जवाब यह देता है। उसने कहा कि ऑनलाइन शॉ¨पग के लिए गैर-मेट्रो और टियर 2 प्लस शहरों और कस्बों से उसके ग्राहकों की संख्या में काफी तेज़ी दर्ज की गयी है, जिसमें 20 प्रतिशत सर्च गैर-अंग्रेज़ी भाषा में है। भारत जैसे अलग अलग तरह की भाषा और संस्कृति वाले देश में, वॉइस सर्च के अलावा वर्नाक्युलर सर्च फीचर मिंत्र के ग्राहक की ज़रुरतों पर जोर देता है, जिससे छोटे शहरों से बढ़ते हुए ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी का शानदार अनुभव मिलता है। नॉन-मेट्रो कस्टमर बेस को लगातार बढ़ाने के लिए, मिंत्र उन क्रिएटर्स के साथ भी मिलकर काम करता है, जो अपने सोशल हैंडल पर क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट बनाते हैं।

Exit mobile version