विज्ञापन

ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए अब UPI Lite ने किया नया बदलाव

मुंबई: जैसे की आप जानतें है आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है। आजकल लोग इंटरनेट से ही पैसों का लें दें करतें है। कई बार इंटरनेट की सिग्नल कमजोर होने की वजह से हमारे पैसे जिनको हम ट्रांसफर करना चाहतें है उनको नहीं पहुँचते और जिसे लेकर हमें दिक्कों का सामना करना परता है।.

मुंबई: जैसे की आप जानतें है आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है। आजकल लोग इंटरनेट से ही पैसों का लें दें करतें है। कई बार इंटरनेट की सिग्नल कमजोर होने की वजह से हमारे पैसे जिनको हम ट्रांसफर करना चाहतें है उनको नहीं पहुँचते और जिसे लेकर हमें दिक्कों का सामना करना परता है।

इसी को सही करने के लिए और लोगों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए upi ने अपना एक नया फीचर में बदलाव किया है। इंटरनेट से वंचित या कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में भी लोग अब यूपीआई लाइट वॉलेट के जरिये 500 रुपये तक ऑफलाइन भुगतान कर सकेंगे।

इसके लिए आरबीआई ने बृहस्पतिवार को यूपीआई लाइट वॉलेट के जरिये ऑफलाइन भुगतान की अधिकतम राशि को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया। हालांकि, किसी भुगतान मंच पर इस सुविधा के जरिये अब भी कुल 2,000 रुपये तक ही लेनदेन किया जा सकता है।एनएफसी से लेनदेन किए जाने पर पिन सत्यापन की जरूरत नहीं रहती है।

केंद्रीय बैंक के मुताबिक, यह सुविधा न सिर्फ खुदरा डिजिटल भुगतान को सक्षम बनाएगी बल्कि रफ्तार भी सुनिश्चित करेगी। यूपीआई लाइट का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए आरबीआई ने अगस्त की शुरुआत में एनएफसी प्रौद्योगिकी से ऑफलाइन लेनदेन की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा था।

Latest News