Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NSE Indices-म्यूनिसिपल बॉन्ड NSE India ने भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स जारी किया

कोलकाता: एनएसई इंडेक्स सर्विसेज की सहायक कंपनी एनएसई इंडिसेज लिमिटेड ने शुक्रवार को बेंगलुरु में आयोजित सेबी कार्यशाला में देश का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स ‘निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स’ जारी किया। निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स भारतीय नगर निगमों द्वारा जारी म्यूनिसिपल बॉन्ड को प्रदर्शित करेगा। इस सूचकांक में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के निर्गम और नगरपालिका ऋण प्रतिभूति विनियम, 2015 की लिस्टिंग के अनुसार नगरपालिका द्वारा जारी बॉन्ड शामिल हैं।

वर्तमान समय में इस सूचकांक में 10 जारीकर्ताओं द्वारा जारी किए गए 28 नगरपालिका बॉन्ड हैं, जिन्हें एए रेटिंग श्रेणी में क्रेडिट रेटिंग प्राप्त है। सेबी के निर्गम और नगरपालिका ऋण प्रतिभूति विनियम, 2015 के सूचीबद्ध होने और नीति निर्माताओं द्वारा नगरपालिका वित्त पर नए सिरे से ध्यान देने के बाद इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स में उछाल देखा गया है। एनएसई इंडिसेज के सीईओ, मुकेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘म्यूनिसिपल बॉन्ड मार्केट के पास भारत के विभिन्न नगर निगमों की उधार आवश्यकताओं का वित्तपोषण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता है।

नगर निगमों द्वारा जारी बांड से प्राप्त आय का उपयोग आधारभूत परियोजनाओं के माध्यम से नगरपालिका सेवाओं के विस्तार का वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है और यह भारत की शहरी अवसंरचना के वित्तपोषण में अंतर को पाटने में योगदान दे सकता है। निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स, भारतीय म्यूनिसिपल बॉन्ड बाजार के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा और निष्क्रिय फंडों के लिए एक बेंचमार्क के रुप में काम करेगा जो भारतीय निश्चित आय वाले निवेशकों को ज्यादा निवेश करने का विकल्प प्रदान करेगा।’’ सूचकांक की आधार तिथि 01 जनवरी, 2021 और आधार मूल्य 1000 है। सूचकांक की तिमाही आधार पर समीक्षा की जाएगी। सूचकांक को परिसंपत्ति प्रबंधकों के लिए एक बेंचमार्क के रुप में काम करने और निष्क्रिय फंडों द्वारा ट्रैक होने वाला एक संदर्भ सूचकांक बनने की उम्मीद है।

Exit mobile version