Ola Electric Created Record : ओला इलेक्ट्रिक भारत की अग्रणी ईवी कंपनी ने अपने नेटवर्क को 4,000 स्टोर्स तक विस्तारित करने की घोषणा की है। यह मौजूदा नेटवर्क से चार गुना अधिक है और इसे दुनिया के सबसे बड़े ईवी नेटवर्क विस्तारों में से एक माना जा रहा है। इस कदम से देशभर में ईवी तक पहुंच आसान होगी और इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में बड़े विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी। कंपनी ने 3,200 से अधिक नए स्टोर्स लॉन्च किए हैं, जो सर्विस सुविधाओं के साथ जुड़े हैं। यह विस्तार टियर-1 और टियर-2 शहरों के साथ छोटे कस्बों और तहसीलों तक भी पहुंचा है, जिससे ओला ने अपने #सेविंग वाला स्कूटर अभियान के तहत किए गए वादे को पूरा कर दिखाया है।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, भविष अग्रवाल, ने कहा, “हमने हर शहर, हर कस्बे और हर तालुका तक ईवी पहुंचाने का वादा पूरा किया है। हमारे नए स्टोर्स, जो सर्विस सेंटर्स के साथ जुड़े हैं, ईवी खरीदने और इस्तेमाल करने के अनुभव को पूरी तरह बदल देंगे। जैसे-जैसे हम उन्नत हो रहे हैं, हम देश को #EndICEAge की ओर तेजी से ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
नेटवर्क विस्तार के इस खास मौके पर, कंपनी ने अपने S1 पोर्टफोलियो पर 25,000 तक के फायदे और S1 X मॉडल पर 7,000 तक की फ्लैट छूट की पेशकश की है। इसके अलावा, ग्राहकों को 18,000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ दिए जा रहे हैं, जिनमें क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 और मूवओएस के तहत 6,000 के लाभ शामिल हैं। ओला ने अपने लिमिटेड-एडिशन S1 प्रो सोना को भी लॉन्च किया है, जो 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। इस प्रीमियम स्कूटर के साथ #ओला सोना कॉन्टेस्ट भी चल रहा है, जिसमें ग्राहक इसे जीतने का मौका पा सकते हैं।
ओला सोना स्कूटर लक्ज़री और फंक्शनैलिटी का बेहतरीन संगम है। इसमें “सोना मूड” नामक एक इमर्सिव फीचर दिया गया है, जो प्रीमियम राइडिंग अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा, ओला ऐप में गोल्ड-थीम वाला इंटरफेस और कस्टमाइज़्ड मूवओएस डैशबोर्ड शामिल है, जिससे यूजर्स अपने राइडिंग मोड्स और सेटिंग्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं।
कंपनी ने मूवओएस 5 बीटा का प्रायोरिटी रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया है। यह अपडेट राइडिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स, जैसे ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग, रोड ट्रिप मोड, स्मार्ट चार्जिंग, स्मार्ट पार्क और टीपीएमएस अलर्ट, के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, ओला ने गिग और S1 Z सीरीज स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। इनकी शुरुआती कीमत 39,999 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इनमें रिमूवेबल बैटरी जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
ओला इलेक्ट्रिक का S1 पोर्टफोलियो ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें S1 प्रो की कीमत 1,34,999 और S1 एयर की कीमत 1,07,499 है। वहीं, S1 X पोर्टफोलियो में 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 74,999, 87,999 और 1,01,999 है। यह पोर्टफोलियो बड़े बाजार के लिए किफायती विकल्प प्रदान करता है।
कंपनी ने अपने फ्लैगशिप इवेंट ‘संकल्प’ में रोडस्टर मोटरसाइकिल सीरीज की घोषणा भी की है। इसमें रोडस्टर X, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो जैसे मॉडल शामिल हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 74,999 से 1,99,999 है। इन मोटरसाइकिलों में सेगमेंट में पहली बार कई अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस फीचर्स दिए गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक की ये पहल भारत को ईवी क्रांति की दिशा में तेजी से ले जाने का संकेत देती हैं।