फेस्टिव के चलते Ola Electric ने अपने कस्टमर्स के लिए ’72 hours Electric Rush’ फेस्टिव सीजन डिस्काउंट विंडो लॉन्च की है। जिसमें 22 से लेकर 24 अक्टूबर तक Ola स्कूटर की खरीद पर 24,500 रुपये तक आपको बेनिफिट्स मिलेंगे और साथ ही 2,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ भी पा सकते हैं। अगर आप भी स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो आपको इस ऑफर का लाभ जरूर उठाना चाहिए। इसी के साथ चलिए अब आपको बताते हैं इस ऑफर में आपको क्या-क्या मिलने वाला है।
Ola S1 X+ की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है। वहीं S1 X (3kWh) और S1 X (2kWh) के लिए प्री-रिजर्वेशन विंडो 999 रुपये में शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक S1 X (3kWh) को 1 लाख रुपये और S1 X (3kWh) को 90,000 रुपये के इंट्रोडक्ट्री कीमत में खरीद पाएंगे। इस दौरान एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसमें ग्राहक अपने पुराने इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) टू-व्हीलर व्हीकल्स को एक्सचेंज कर सकते हैं और कोई भी ओला स्कूटर खरीदने पर 10,000 रुपये तक का बोनस पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने कई अन्य ऑफर पेश किए हैं, जिनमें Ola Care+ सर्विस के लिए फ्री मर्जेंडाइज और डिस्काउंट कूपन के साथ-साथ रोजाना S1X+ जीतने का मौका पाने के लिए लकी ड्रॉ भी शामिल है।
इसके साथ ग्राहक कई फाइनेंस ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसमें जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट ईएमआई, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 5.99% से कम ब्याज दरें शामिल हैं। Ola Electric ने एक आकर्षक रेफरल स्कीम भी शुरू की है, जिसमें सफल रेफरल होने पर रेफरर के लिए 2,000 रुपये तक का कैशबैक और रेफरी के लिए 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने अपने मौजूदा लाइनअप में स्कूटर्स के साथ अपने 5 साल के बैटरी वारंटी प्रोग्राम को बढ़ा दिया है, जिसमें Ola S1 Pro, Ola S1 Air और ऑल न्यू Ola S1 X+ शामिल हैं। अभी नजदीकी शोरूम में जाएँ और इसका लाभ उठायें।