Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ola Electric का हार्वेस्ट फेस्टिवल में 15,000 रुपये तक का ऑफर

बेंगलुरु: ओला इलेक्ट्रिक ने देश में हार्वेस्ट फ़ेस्टिवल के अंतर्गत 15,000 रुपये तक के ऑफ़रों की आज घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 15 जनवरी तक लागू इन ऑफ़रों के अंतर्गत एस1 प्रो और एस1 एयर ख़रीदने पर ग्राहकों को 6,999 रुपये तक की मुफ्त एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी, 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और फाइनेंस ऑफर मिल रहे हैं। इसके अलावा, S1 एक्स प्लस पपर फ्लैट 20,000 रुपये की छूट के साथ 89,999 रुपये में मिलता रहेगा।

Exit mobile version