Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ola इलेक्ट्रिक के गुड़गाँव में दो नए एक्सपीरियंस सेंटर

नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे देश में अपनी डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर पहुँच का विस्तार करने की योजना के तहत कई अन्य शहरों के साथ गुड़गाँव में अपने दो नए ओला एक्सपीरियंस सेंटर (ईसी) के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ये नए लॉन्च किए गए एक्सपीरियंस सेंटर को मिलाकर गुड़गाँव में ओला एक्सपीरियंस सेंटर की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

ये सेंटर ग्राहकों को सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे देने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यहाँ ग्राहक एस1 और एस1 प्रो स्कूटर की टेस्ट राईड ले सकते हैं, खरीद की पूरी प्रक्रिया में एक्सपर्ट मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ ग्राहक ओला ऐप से खरीद प्रक्रिया पूरी करने से पहले फाईनेंसिंग के विकल्पों की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं। ये एक्सपीरियंस सेंटर ओला स्कूटर की पोस्ट सेल केयर एवं मेंटेनेंस के लिए भी वन-स्टॉप डेस्टिनेशन हैं।

ओला ने हाल ही में भिन्न-भिन्न रेंज की जरुरतों वाले ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। वर्तमान में ओला छह मॉडल उपलब्ध करा रहा है। ओला एस1 रेंज के हर वैरिएंट में स्लीक और मिनिमलिस्ट डिज़ाईन, अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी और अतुलनीय परफॉर्मेंस मिलती है। एस1 और एस1 प्रो मॉडल्स की अपार सफलता ने ओला को अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता बना दिया है, जिसके पास 30 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी है।

ओला भारत में अपने फिज़िकल फूटप्रिंट्स का विस्तार करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है। इन नए एक्सपीरियंस सेंटर्स के साथ कंपनी अप्रैल के अंत तक 500 टचप्वाईंट््स पूरे करने की ओर बढ़ रही है। साथ ही, ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त तक 1,000 टच पॉइंट्स तक पहुँचने का लक्ष्य स्थापित किया है, और उसकी ओर तत्परता से कार्य जारी है।

Exit mobile version