Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

OnePlus Cloud 11: वनप्लस ने एक साथ Launch किए पांच Smartphone और Tablet, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: स्मार्ट फोन के साथ ही टीवी आदि बनाने वाली प्रमुख कंपनी वन प्लस ने अपना नया स्मार्ट फोन वन प्लस 11 और वन प्लस 11 आर के साथ ही वन प्लस पैड’ वन प्लस बड्स प्रो 2, वन प्लस टीवी क्यू 2 प्रो और मेकिनकल कीबोर्ड लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इन उत्पादों को लाँच करने का ऐलान किया। वन प्लस 11 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन आठ जेन दो पावर्ड है जिसमें तीसरी पीढ़ी की हैसलब्लेड कैमरा सिस्टम है और यह 100 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें 16 जीबी का रैम और 265 जीबी रॉम है। इसके दो मॉडल है जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम वाले मॉडल की कीमत 56999 रुपये है। इसका 16 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 61999 रुपये है।

इसकी बुकिंग कल ही शुरु हो गयी और डिलिवरी 14 फरवरी से शुरु होगी। इसके साथ ही वन प्लस 11 आर जो स्नैपड्रैगन आठ प्लस जेन1 प्रोसेसर आधारित की शुरुआती कीमत 39999 रुपये है। इसके भी दो मॉडल है जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 39999 रुपये है और 16 जीबी रैम और 18 जीबी रॉम की कीमत 44999 रुपये है। इसकी बुकिंग 21 फरवरी से शुरु होगी और 28 फरवरी से बिक्रय होगा। इसके साथ ही कंपनी ने वन प्लस पैड लांच करने का ऐलान किया इसके साथ ही मकेनिकल कीबोर्ड भी पेश किया गया है। कंपनी ने वन प्लस बड्स प्रो 2 आर पेश किया है जिसकी कीमत 9999 रुपये है। वन प्लस बड्स प्रो 2 की कीमत 11999 रुपये है। कंपनी ने पन प्लस टीवी क्यू 2 प्रो 65 भी लांच करने की घोषणा की की है जिसकी कीमत 99999 रुपये है। इसकी बुकिंग छह मार्च से शुरु होगी और इसकी विक्री 10 मार्च से शुरु होगी।

Exit mobile version