विज्ञापन

ओयो ने जनवरी-जुलाई में कॉर्पोरेट जगत से जुड़े 2,800 नए ग्राहक जोड़े : रिपोर्ट

नयी दिल्ली: आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े ऑनलाइन मंच ओयो ने जनवरी-जुलाई 2023 में कॉर्पोरेट जगत से जुड़े 2,800 ग्राहक जोड़े, जो सालाना आधार पर 11.75 प्रतिशत अधिक है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।कंपनी ने शुक्रवार को ‘ओयो बिजनेस ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट 2023’ शीर्षक वाली अपनी एक रिपोर्ट जारी की। उनके अनुसार जनवरी-जुलाई 2023.

नयी दिल्ली: आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े ऑनलाइन मंच ओयो ने जनवरी-जुलाई 2023 में कॉर्पोरेट जगत से जुड़े 2,800 ग्राहक जोड़े, जो सालाना आधार पर 11.75 प्रतिशत अधिक है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।कंपनी ने शुक्रवार को ‘ओयो बिजनेस ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट 2023’ शीर्षक वाली अपनी एक रिपोर्ट जारी की। उनके अनुसार जनवरी-जुलाई 2023 में व्यवसायिक यात्र (बिजनेस ट्रैवल) में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत राजस्व वृद्धि दर्ज की।रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ ओयो ने सालाना आधार पर करीब 12 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए कॉर्पोरेट जगत से जुड़े 2,471 नए ग्राहक जोड़े।’’रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद में 660 सबसे कॉर्पोरेट ग्राहक जुड़े। इसके बाद गुरुग्राम में 593, दिल्ली में 343, बेंगलुरु में 315, मुंबई में 282, कोलकाता में 268 और पुणो में 218 ग्राहक जुड़े।

रिपोर्ट में कहा गया कि नोएडा, लखनऊ, कोच्चि, जयपुर, चेन्नई और कोयंबटूर जैसे कई अन्य व्यावसायिक केंद्रों ने वृद्धि में योगदान दिया है। पुणो, दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु के बाद हैदराबाद ने राजस्व वृद्धि में सबसे अधिक योगदान दिया है।

 

Latest News