चंडीगढ़ : इस फैस्टिवल सीजन ज्वैलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार पी.पी. ज्वैलर्स के ग्रैंड ज्वैलरी फैस्टिवल ऑफर पर हर कस्टमर्स को 10 हजार की शॉपिंग पर कूपन दिए जा रहे हैं, जिसमें भाग्यशाली कस्टमर्स लाखों के इनाम जीतेंगे। ज्वैलरी के साथ साथ लाखों के इनाम पाने का मौका है, जिसमें इनाम के तौर पर 7 गाड़ियां, 8 एलईडी, 8 एसी और 8 फ्रिज शामिल है।
पी.पी. ज्वैर्ल्स में गोल्ड की मेकिंग चार्ज जीरो प्रतिशत है और साथ ही यहां से डायमंड ज्वैलरी खरीदते हैं तो इसमें आपको इसके आधी राशि का गोल्ड भी फ्री में मिलेगा। पी.पी. ज्वेलर्स की इस स्कीम के चलते इन दिनों लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पी.पी. ज्वेलर्स के कस्टमर्स का कहना है कि इससे बेहतर डील तो हमें मिल ही नहीं सकती।