Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PACL चिट फंड घोटाला: फिजी से आरोपी को वापस लाई CBI

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने व्यवसायी निर्मल सिंह भंगू से जुड़े करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले से जुड़े एक मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी हरचंद सिंह गिल को फिजी से भारत वापस लाया गया है। गिरफ्तारी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर की गई। भंगू पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड चला रहे थे, जिसे सेबी ने 2014 में अपने निवेशकों के 49,000 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश दिया था।

पीएसीएल वह फर्म थी जिसने आईपीएल और कबड्डी लीगों को प्रायोजित किया था। 19 फरवरी 2014 को गिल और अन्य के खिलाफ चिट फंड के जरिए निर्दोष लोगों को ठगने का मामला दर्ज किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मामले की प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया था। सीबीआई ने जांच के बाद मामला दर्ज किया। सीबीआई ने कहा कि गिल को राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, नई दिल्ली में अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

Exit mobile version