Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Parle Biscuits का बीते वित्त वर्ष का मुनाफा दोगुना होकर 1,607 करोड़ हुआ 

नई दिल्ली: पारले बिस्कुट का बीते वित्त वर्ष 2023-24 का मुनाफा दोगुना होकर 1,606.95 करोड़ रुपये तथा परिचालन आय दो प्रतिशत बढक़र 14,349.4 करोड़ रुपये हो गई। कारोबार असूचना मंच टॉफलर के जरिये हासिल किए गए वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 5.31 प्रतिशत बढक़र 15,085.76 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें अन्य आय का भी योगदान है। पारले प्रोडक्ट्स की सहायक कंपनी पारले बिस्कुट ने 2022-23 में 743.66 करोड़ रुपये का एकल लाभ और उत्पादों की बिक्री से 14,068.80 करोड़ रुपये का राजस्व अíजत किया था।
Exit mobile version