Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

संसदीय प्रक्रिया को डिजीटल प्लेटफार्म पर लाया जाएगा: OM Birla

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद को एक डिजीटल प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है जिसमें सदन में होने वाली चर्चा, समितियों की बैठकों आदि को कहीं भी देख सकता है। संसद इस डिजीटल प्लेटफार्म पर 1990 के बाद की संसदीय कार्यवाही को उपलब्ध कराएगी जिसमें किसी भी सांसद के किसी भी विषय पर संसद में दिए गए भाषण को एक क्लिक पर आसानी से सुना जा सकेगा। इसमें सुविधा यह है कि यदि भाषण आधे घंटे का है और सुनने वाला बीच के कुछ अंश सुनना चाहता है तो वह अपनी सुविधा के अनुसार अंश सुन सकेगा। इसके साथ ही विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी इन चर्चाओं को सुना जा सकता है। बिरला ने 10वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र की दो दिन चली बैठक के बाद मंगलवार को यहां संसदीय सौंध में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संसद तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आधुनिक बनाया जा रहा है और ऐसा डिजीटल प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है जिसमें संसद की कार्रवाई के साथ ही संसद से जुड़ी किसी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की कार्रवाई को एक क्लिक में डिजिटल प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही ‘एक राष्ट्र एक डिजिटल प्लेटफॉर्म’ का सपना पूरा हो सकेगा।

Exit mobile version