Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार में म्यूचुअल फंड, पैंशन कोष की भागीदारी बढ़े : SBI

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी एस शैट्टी ने कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार में म्यूचुअल फंड और पैंशन कोषों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। शैट्टी ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि तमाम कंपनियां अपने बॉन्ड जारी करना चाहेंगी। मेरा मानना है कि अगर घरेलू एवं कॉर्पोरेट बचत इन 3 निवेश श्रेणियों में जगह बना रही है, तो यह महत्वपूर्ण है कि बीमा और म्यूचुअल फंड भी कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार में सक्रिय रूप से भाग लें। मुझे नहीं लगता कि अभी इस तरह की सक्रिय भागीदारी हो रही है।’ उन्होंने कहा कि पैंशन कोष एवं म्यूचुअल फंड एएए-रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश कर रहे हैं जिससे कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने में मदद नहीं मिलेगी। शैट्टी ने कहा, ‘कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के साथ-साथ कंपनियों के बही-खाते को भी मजबूत करना चाहिए।’

Exit mobile version