Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Patanjali Foods Ltd के मुनाफे में 71.3% की बढ़ौतरी

मुंबई: भारतीय बहुराष्ट्रीय एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2.2 अरब रुपए के मुकाबले 71.3% की बढ़ौतरी लेकर 3.7 अरब रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 3.7 अरब रुपए का एकल शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के 2.2 अरब रुपए की तुलना में 71.3%अधिक है। आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 79.6 अरब रुपए के मुकाबले 14.9%बढ़कर 91.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

कंपनी ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के राजस्व का लगभग 2.5% विज्ञापन और बिक्री प्रचार पर खर्च किया, जो पिछले 10 तिमाहियों में सबसे अधिक है। कंपनी अपने ब्रांड की दृश्यता बढ़ाने, उपभोक्ताओं के बीच पहचान मजबूत करने और ग्राहक वफादारी को बढ़ावा देने के लिए अपने मार्कीटिंग प्रयासों को तेज कर रही है। यह उपभोक्ताओं के साथ गहरे भावनात्मक जुड़ाव बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Exit mobile version