Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Passport सेवा ठप होने से लोग परेशान, जमा हुई भीड़ को अधिकारी ने दिया जवाब

 

नई दिल्ली: पासपोर्ट सेवा केन्‍द्र का सर्वर डाउन होने से आज सुबह से पासपोर्ट की प्रक्रिया ठप हो गयी है। ऐसे में पासपोर्ट केन्‍द्रों में लोगों की भीड़ लगी है। इतना ही नहीं, सर्वर डाउन होने से पुलिस वेरीफिकेशन भी नहीं हो पा रहा है। परेशान लोगों का सवाल है कि क्‍या दोबारा अप्‍वाइंटमेंट लेना होगा और इसके लिए फिर से फीस देनी होगी। मिली जानकारी के अनुसार सुबह साहिबाबाद के पीएसके में करीब 250 लोगों की पासपोर्ट संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्वर डाउन हो गया।

इस वजह से पासपोर्ट का काम ठप हो गया। इसके बाद यहां पर लोग परेशान होकर शोर मचाने लगे। गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट आफिस में पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों के पासपोर्ट बनते हैं। इस संबंध में गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने जवाब दिया। इस संबंध में गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि सर्वर दुरुस्‍त किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने आवेदकों से कहा गया कि अगर वे इंतजार कर सकते हैं तो इंतजार कर लें, सर्वर ठीक होते ही प्रक्रिया दोबारा शुरू हो जाएगी।

अगर ऐसा नहीं होता तो अप्‍वाइंटमेंट को रिशेड्यूल कर लें। बाद में सर्वर दुरुस्‍त हो गया और पासपोर्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई। आपको बता दें कि, पीएसके में रोजाना करीब 1600 लोगों को अप्‍वाइंटमेंट मिलते हैं। इस वजह से सुबह से ही लोगों की भीड़ पहुंचने लगती है। क्षेत्रीय पासपोर्ट सेवा केन्‍द्र में रोजाना करीब 2400 अप्‍वाइंटमेंट दिए हैं। इनमें 1600 पीएसके के और बचे हुए संबंधित जिलों के पोस्‍ट आफिस के लिए होते हैं।

Exit mobile version