Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kedra Capital से 22.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाएगी परफियोस 

नई दिल्ली: फिनटेक कंपनी परफियोस निजी इक्विटी निवेशक केदारा कैपिटल से 22.9 करोड़ डॉलर (लगभग 1,900 करोड़ रुपये) जुटाएगी। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, केदारा कैपिटल बिजनेस-टू-बिजनेस सॉफ्टवेयर-ए-ए-र्सिवस प्रदाता परफियोस में निवेश करेगी।
यह इस साल किसी भारतीय बी2बी सास कंपनी में सबसे बड़े निवेशों में से एक है। परफियोस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सब्यसाची गोस्वामी ने कहा कि इस निवेश से कंपनी को अपने भागीदारों के डिजिटल बदलाव को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जिससे वित्तीय समावेशन को बल मिलेगा और दुनिया भर में लाखों लोगों की वित्तीय सेवाओं तक पहुंच मुमकिन हो पाएगी।
केदारा कैपिटल के संस्थापक एवं प्रबंध भागीदार निशांत शर्मा ने कहा कि परफियोस के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। वर्ष 2008 में स्थापित परफियोस एक वैश्विक बी2बी सास कंपनी है, जो 18 देशों में बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं तथा बीमा उद्योग से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है।
Exit mobile version