Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पीएफसी ने 15,000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने विभिन्न परियोजनाओं के लिए 15,000 करोड़ रुपये के कर्ज स्वीकृत किए हैं जिनमें हवाई अड्डा परियोजनाएं भी शामिल हैं। बिजली परियोजनाओं को वित्त मुहैया कराने वाली कंपनी पीएफसी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 15,000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी गई।

स्वीकृत परियोजनाओं में आंध्र प्रदेश की एक हवाई अड्डा परियोजना भी शामिल है। इसके साथ पीएफसी ने पहली बार किसी हवाई अड्डे को कर्ज देने का फैसला किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने कारोबार में विविधता लाने की रणनीति से संबंधित एजेंडा की समीक्षा भी की। इस बैठक में नए बाजार खंडों में कदम रखने की संभावनाएं तलाशने और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में वित्तपोषण बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।

Exit mobile version