Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पीएफसी को जेबीआईसी से मिला 105 करोड़ रुपये का कर्ज

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) को जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग बैंक (जेबीआईसी) से 1.85 अरब जापानी येन (करीब 105 करोड़ रुपये) का कर्ज मिला है। बिजली क्षेत्र को वित्तपोषण करने वाली पीएफसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जेबीआईसी के साथ 1.85 अरब जापानी येन के कर्ज समझौते पर 17 अगस्त को हस्ताक्षर किए गए।

पीएफसी इस राशि का इस्तेमाल कर्नाटक में केपीसी गैस पावर कॉरपोरेशन की 11.5 मेगावाट की कचरा से बिजली बनाने वाली परियोजना को वित्त मुहैया कराने में करेगी। इस परियोजना के तहत प्रतिदिन 600 टन कचरे से बिजली पैदा की जाएगी। जेबीआईसी के नयी दिल्ली स्थित कार्यालय में गवर्नर नोबुमित्शु हयाशी और पीएफसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक परंमिदर चोपड़ा ने हस्ताक्षर किए। यह कर्ज जेबीआईसी की तरफ से पीएफसी को दीर्घावधि में दिए जाने वाले 30 अरब येन कर्ज का ही हिस्सा है।

Exit mobile version