Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

29 सितंबर को प्लाजा वायर्स का खुलेगा आईपीओ

अहमदाबाद: प्लाजा वायर्स लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 29 सितंबर को खुलेगा। कंपनी की ओर से बुधवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी विद्युत तारों के विनिर्माण एवं बिक्री, तथा एलटी एल्यूमीनियम केबल्स और फ़ास्ट-मू¨वगविद्युतीय सामग्रियों (एफएमईजी) की बिक्री व विपणन का व्यवसाय करती है और इसके द्वारा अपनी पहली प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश के लिए 51 से 54 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत तय की गई है। कंपनी का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर शुक्रवार को खुल रहा है जो चार अक्टूबर बुधवार को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 277 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 277 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

दस रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य का सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से 1,32,00,158 रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नव-निर्गम है, जिसमें बिक्री घटक के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि कंपनी के उत्पाद मिश्रण में विभिन्न प्रकार की तारों और केबल्स के साथ-साथ एफ़एमईजी, जैसे कि इलेक्ट्रिक फ़ैन, वॉटर हीटर्स, स्विच और स्विचगियर्स, पीवीसी इन्सुलेटेड इलेक्ट्रिकल टेप, और पीवीसी कान्डूइट पाइप और ऐक्सेसरीज़ शामिल हैं। वर्ष 2021 में कंपनी ने अल्प-लागत वाली रेन्ज में उत्पादों के लिए ‘एक्शन वायर्स’ ब्राण्ड नाम से हाउस वायर की एक प्रोडक्ट लाइन लॉन्च की थी।

 

Exit mobile version