नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने बिजली ट्रांसमिशन परियोजना ‘पूर्वी क्षेत्र विस्तार योजना-37’ (ईआरईएस37) के लिए 119.95 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दे दी। कंपनी ने बताया कि पावरग्रिड की परियोजनाओं में निवेश पर निदेशकों की समिति ने आज हुई बैठक में ईआरईएस-37 में 119.95 करोड़ रुपए की अनुमानित निवेश को मंजूरी दे दी है। बयान के अनुसार परियोजना आवंटित होने की तिथि से 24 महीनों के भीतर यानी 19 मई 2025 तक चालू किया जाना है।