Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjab and Sind Bank को कुल कारोबार जल्द दो लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार होने की उम्मीद

नई दिल्ली: पंजाब एंड सिंध बैंक को भरोसा है कि ऋण में मजबूत वृद्धि से वह जल्द दो दो लाख करोड़ रुपये के कारोबार का आंकड़ा पार लेगा। बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने यह बात कही। साहा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बैंक का ऋण 17 प्रतिशत बढक़र 78,049 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कारोबार में वृद्धि हमारे अनुमान के अनुरूप है।

वहीं संपत्ति की गुणवत्ता जैसे अन्य प्रमुख मानदंड भी नियंत्रण में हैं।” बैंक का चालू खाता और बचत खाता दिसंबर तिमाही के अंत में 11.33 प्रतिशत बढक़र 36,460 करोड़ रुपये हो गया। साहा ने कहा कि 31 दिसंबर, 2022 के अंत में कुल कारोबार 12.26 प्रतिशत बढक़र 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा। उन्होंने नई पहल के बारे में बताते हुए कहा कि बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए को-ब्रांड क्रेडिट कार्ड पेश करने के लिए एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी की है।

Exit mobile version