नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने आवास व वाहन ऋण सहित खुदरा ऋणों पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की बृहस्पतिवार को घोषणा की। पीएनबी ने बयान में कहा, संशोधित दरें आवास ऋण, कार ऋण, शिक्षा व व्यक्तिगत ऋण सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर लागू होंगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहकों को विविध वित्तपोषण विकल्प मिलते रहेंगे। आरबीआई के 5 वर्षों के अंतराल के बाद गत सात फरवरी को रेपो दर (वह दर जिस पर बैंक केंद्रीय बैंक से उधार लेते हैं) को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था। ब्याज दरों में कटौती के बाद, पीएनबी ने विभिन्न योजनाओं के तहत आवास ऋण की दर को संशोधित कर 8.15 प्रतिशत कर दिया है।