Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PVR Inox ने “699 में सब्सक्रिप्शन पास की पेशकश की

 

नई दिल्ली : प्रमुख सिनेमाघर शृंखला ‘पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड’ ने शनिवार को एक नई पहल ‘पीवीआर आईनॉक्स पासपोर्ट’ की घोषणा की। ये अपनी तरह का पहला फिल्म ‘सब्सक्रिप्शन पास’ है जिसका उद्देश्य ‘फिल्म उद्योग को बढ़ावा देना’ और उपभेक्ताओं को सिनेमाघरों में अक्सर आने के लिए प्रेरित करना है।

मासिक ‘सब्सक्रिप्शन पास’ 16 अक्तूबर से उपलब्ध होगा और इसे लेने वाले व्यक्ति केवल 699 रुपए में 10 फिल्में प्रति महीने देख सकेंगे। यह पेशकश सोमवार से बृहस्पतिवार तक लागू होगी, लेकिन यह आईमैक्स, गोल्ड, लक्स और डायरैक्टर कट जैसे उसके थिएटर पर लागू नहीं होगी।

Exit mobile version