Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PwC अगले 5 वर्षों में भारत में 30 हजार नए रोजगार सृजित करेगी

नई दिल्ली: छंटनी के मौसम के बीच वैश्विक कंसल्टेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी ने सोमवार को कहा कि वह अगले पांच वर्षों में भारत में 30,000 नए रोजगार जोड़ेगी। कंपनी के पास इस समय देश में 50,000 से अधिक लोगों का कार्यबल है। इसे प्राप्त करने की दिशा में पीडब्ल्यूसी इंडिया और पीडब्ल्यूसी यूएस ने विकास को गति देने, ग्राहक संबंधों का विस्तार करने और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भारत में एक संयुक्त उद्यम में प्रवेश किया है। अपनी नई वैश्विक रणनीति के एक हिस्से के रूप में द न्यू इक्वेशन 2021 में लॉन्च किया गया। फर्म ने देश के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने, घरेलू बाजार की क्षमता का दोहन करने और बड़े पैमाने पर समाज के लिए अधिक अवसर पैदा करने की अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा की।

अकेले 2022 में पीडब्ल्यूसी इंडिया ने अत्यधिक कुशल प्रतिभाओं को काम पर रखने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भुवनेश्वर, जयपुर और नोएडा में तीन नए कार्यालय खोले। भारत में पीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष संजीव कृष्णन ने कहा कि कंपनी भारत की विकास गाथा में सार्थक भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा नया उद्यम इस दिशा में सिर्फ एक कदम आगे है और आगे भारत के विशाल जनसांख्यिकीय लाभांश का दोहन करने का प्रयास करेगा।’’ पीडब्ल्यूसी यूएस के चेयर और सीनियर पार्टनर टिम रेयान ने कहा, ‘‘पीडब्ल्यूसी इंडिया और पीडब्ल्यूसी यूएस के बीच बढ़ा सहयोग हमारे वैश्विक टैलेंट फुटप्रिंट के विकास को और तेज करेगा और हमारे ग्राहकों को अधिक मूल्य प्रदान करने में मदद करेगा।’’

Exit mobile version