Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चमड़े ,गैर-चमड़े के जूतों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश पहली July से: Piyush Goyal

नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फुटवियर उद्योग से गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आयात पर निर्भरता कम करने को कहा है। श्री गोयल ने कहा कि चमड़े और गैर-चमड़े के जूतों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) एक, जुलाई 2023 से लागू कर दिए जाएंगे। वह शनिवार को नयी दिल्ली में भारत में स्पोर्ट्स शूज के निर्माण में लगे 100 से अधिक उद्योगपतियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उनके पास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्रालय का भी प्रभार है।

Exit mobile version