Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा उत्पादन आधारित बोनस

नयी दिल्ली : सरकार ने रेलवे के 11 लाख से अधिक कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को यहां यह फैसला किया।

सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी पात्र अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों अर्थात् ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दे दी है। स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन सहायक, पॉइंट्समैन, मंत्रालयीन कर्मचारी और अन्य समूह ‘सी’ कर्मचारी (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) मिला कर 11 लाख सात हजार 346 रेलवे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

रेलवे कर्मचारियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1968.87 करोड़ रुपये के बोनस भुगतान को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2022-2023 में रेलवे ने 1509 मिलियन टन का रिकॉर्ड माल लोड किया और लगभग 6.5 बिलियन यात्रियों का परिवहन किया।

Exit mobile version