ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड मां-बच्चों की देखभाल वाले उत्पाद मंच फर्स्टक्राई की मालिक है। रतन टाटा 2016 में शुरुआत में 66 लाख रुपए लगाकर कंपनी में निवेशक बन गए थे।
उन्हें कंपनी के तरजीही शेयर आबंटित किए गए थे। वीरवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, टाटा फर्स्टक्राई के अपने पूरे 77,900 शेयर यानी 0.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश कर रहे हैं।
दस्तावेजों के अनुसार, पुणे स्थित कंपनी के आईपीओ में 1,816 करोड़ रुपए तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।