Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

RBI ने Indraneel Bhattacharya को कार्यकारी निदेशक चुना

मुंबई: आरबीआई ने इंद्रनील भट्टाचार्य को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त करने की घोषणा की। आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, कार्यकारी निदेशक के रूप में भट्टाचार्य आíथक एवं नीति अनुसंधान विभाग का कार्यभार संभालेंगे। भट्टाचार्य की नियुक्ति 19 मार्च से प्रभावी है। कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नति से पहले भट्टाचार्य आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग में सलाहकार के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने करीब 3 दशक की अवधि में मौद्रिक नीति विभाग, आíथक व नीति अनुसंधान विभाग और आरबीआई के अंतर्राष्ट्रीय विभाग में मौद्रिक नीति, राजकोषीय नीति, बैंकिंग तथा अंतर्राष्ट्रीय आíथक संबंधों के क्षेत्रों में काम किया है। उन्होंने कतर सैंट्रल बैंक (दोहा) कतर में गवर्नर के तकनीकी कार्यालय में (2009-14) तक आíथक विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया है।

Exit mobile version