Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

RCFL Recruitment 2023: अगर आपके भी पास है ये डिग्रियाँ…तो आज ही इस सरकारी नौकरी के लिए करें Apply

 

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे तो बता दें कि राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड (RCFL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।इस भर्ती अभियान के जरिए मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 25 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 23 पदों पर एमटी मेटेरियल और 2 पद पर एमटी लीगल के पद शामिल हैं। रेगुलर और फुल टाइम 4 वर्ष बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए।

केमिकल इंजीनियरिंग/ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया काफी पहले से चल रही है ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आरसीएफएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com पर जाएं और बिना देरी फटाफट अप्लाई कर दें।

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी , एक्स सर्विस मैन और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।

# आरसीएफएल भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई:

1. आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com पर जाएं।

2. होमपेज पर Home > HR > Recruitment > मैनेजमेंट ट्रेनी नोटिफिकेशन पर जाएं।

3. इसके बाद मैनेजमेंट ट्रेनी अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

4.आईबीपीएस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।

5. फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और पूरा फॉर्म जमा करें।

6. भरे हुए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

Exit mobile version