Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रिलायंस कंज्यूमर ने कैम्पा कोला को UAE बाजार में उतारा

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपने शीतल पेय ब्रांड कैम्पा कोला को पेश किया। ये पेशकश दुनिया के प्रमुख खाद्य एवं पेय (एफएंडबी) कार्यक्रम ‘गल्फूड’ में की गई। एक संयुक्त बयान के अनुसार, कैम्पा कोला को संयुक्त अरब अमीरात में साझेदार एग्थिया ग्रुप के साथ मिलकर पेश किया जा रहा है, जो इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में शामिल है। इसके साथ ही रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने यूएई में पहली बार प्रवेश किया है। आरसीपीएल ने 2022 में कैम्पा कोला का अधिग्रहण करने के बाद शीतल पेय बाजार में प्रवेश किया था और बाद में 2023 में इसे फिर से पेश किया गया। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) केतन मोदी ने कहा, ‘हम 50 साल से भी पहले स्थापित एक भारतीय ब्रांड कैम्पा के साथ यूएई के बाजार में प्रवेश करने पर उत्साहित हैं।’

Exit mobile version