Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रिलायंस डिजिटल इंडिया की सबसे बड़ी इलैक्ट्रॉनिक्स सेल ‘Digital India’ सेल शुरू

मुंबई: रिलायंस डिजिटल ने भारत की सबसे बड़ी इलैक्ट्रॉनिक्स सेल, डिजिटल इंडिया सेल की वापसी की घोषणा की है, जिसमें इलैक्ट्रॉनिक्स की एक विशाल रेंज पर बेजोड़ छूट का वादा किया गया है। ग्राहक लीडिंग बैंक कार्डस से खरीदारी करने पर रु 26000 तक इंस्टंट डिस्काऊंट का फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफर सभी रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स और ऑनलाइन साइट पर लागू है। इन-स्टोर शॉपर्स कई फाइनांस विकल्पों में से विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन पर रु 26000 तक का कैशबैक शामिल है।

ग्राहक यूपीआई का उपयोग करने पर एक्सेसरीज और छोटे अप्लायंसेस पर रु1000 तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। बिल्कुल नई टैक्नोलॉजी में अपग्रेड करना इतना आसान कभी नहीं था। डिजिटल इंडिया सैल 26 जनवरी तक पूरे देश में लाइव है। ग्राहक वर्क एंड लर्न कोर आई3 रेंज में से अपनी पसंद का लैपटॉप चुन सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत रु 26999 है। सैमसंग टैबलेट ए9+ रु 10999 से शुरू है। फ्लिप फोन के चाहने वाले मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा 12जीबी/ 512जीबी 2024 का बेस्ट फ्लिप फोन का अवॉर्ड मिला है, को केवल रु 69999* में खरीद सकते हैं साथ ही रु 9999 कीमत वाले मोटो बड्स+ भी फ्री में पा सकते हैं।

Exit mobile version