नई दिल्ली: रिलायंस जनरल इंश्योरैंस कंपनी लिमिटेड (आरजीआईसीएल) ने कहा कि उसने भारतीयों के लिए वैश्विक स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए एक नयी पॉलिसी शुरू की है। आरजीआईसीएल ने कहा कि रिलायंस हैल्थ ग्लोबल नाम वाली पॉलिसी न केवल भारत की सीमाओं के भीतर बल्कि दुनिया भर में व्यापक कवर देती है।
बयान में कहा कि यह पॉलिसी कैंसर और बाईपास सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों सहित विदेशी इलाज के खर्चों को भी कवर करेगी। कंपनी ने कहा कि पॉलिसी में 10 लाख अमरीकी डॉलर तक की बीमा राशि के अलावा यात्रा, आवास और वीजा एवं सहायता सेवाएं भी शामिल हैं।