रिलायंस ने वित्त वर्ष 2023- 24 में भरा 1.86 लाख करोड़ से अधिक का टैक्स

नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी की पैट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2023- 24 में कुल 186440 करोड़ रुपए का कर सरकार के खजाने में जमा कराया है

नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी की पैट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2023- 24 में कुल 186440 करोड़ रुपए का कर सरकार के खजाने में जमा कराया है। कंपनी की बुधवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 186440 करोड़ रुपए का कर सरकार के खजाने में जमा कराया है।

यह पिछले साल के मुकाबले 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक है। आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले दशक में वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भारत का महत्व कई गुना बढ़ गया है। वित्त वर्ष 2023-24 में 20 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण का आंकड़ा पार करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी बन गई है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह 27% का उछाल है। बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस दुनिया की 48वीं कंपनी है। इस वित्त वर्ष में कंपनी का सकल राजस्व 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News