Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Reliance संपत्ति निर्माण में पहले स्थान पर, Adani Enterprises ने भी दिया तगड़ा मुनाफा

 

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2018 से 2023 तक पांच साल के दौरान संपत्ति निर्माण के लिहाज से अव्वल रही है। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के एक अध्ययन के अनुसार अदाणी एंटरप्राइजेज ने भी निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया। कंपनियों के शेयर बाजार में प्रदर्शन पर आधारित इस अध्ययन में कहा गया कि रिलायंस लगातार पांचवीं बार संपत्ति निर्माण में अव्वल रही। कंपनी ने 2018-23 के बीच 9,63,800 करोड़ रुपए की संपत्ति जोड़ी।

इसके बाद टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (6,77,400 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (4,15,500 करोड़ रुपए), इन्फोसिस (3,61,800 करोड़ रुपए) और भारती एयरटैल (2,80,800 करोड़ रुपए) का स्थान रहा। मोतीलाल ओसवाल ने अपने अध्ययन में कहा कि एक कम र्चिचत कंपनी लॉयड्स मैटल्स ने 2018-23 के दौरान 79 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ सबसे तेजी से संपत्ति निर्माण किया।

 

Exit mobile version