‘Stand-up India’ योजना के तहत सात साल में मंजूर किया गया 40,700 crore रुपये का कर्ज

नई दिल्ली: जमीनी स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बैंकों ने पिछले सात साल में स्टैंड-अप इंडिया अभियान के तहत 1.80 लाख से अधिक लाभार्थियों को 40,700 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज मंजूर किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक सशक्तीकरण और रोजगार.

नई दिल्ली: जमीनी स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बैंकों ने पिछले सात साल में स्टैंड-अप इंडिया अभियान के तहत 1.80 लाख से अधिक लाभार्थियों को 40,700 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज मंजूर किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक सशक्तीकरण और रोजगार सृजन है। पांच अप्रैल, 2016 को शुरू की गई स्टैंड-अप इंडिया योजना को 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत सभी बैंक शाखाओं को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को कर्ज देकर अपने खुद के उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने योजना के सात साल पूरे होने के मौके पर कहा, ‘‘यह मेरे लिए गर्व और संतोष की बात है कि 1.8 लाख से अधिक महिलाओं और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को 40,600 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण स्वीकृत किए गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि स्टैंड-अप इंडिया योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुई है। वित्त मंत्री ने कहा कि योजना ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की शाखाओं से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमियों को निर्बाध ऋण सुनिश्चित किया है।

- विज्ञापन -

Latest News