Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रुपया शुरुआती कारोबार में 24 पैसे की गिरावट, 85.93 पर पहुंचा प्रति डॉलर

Rupee Falls 24 Paise: मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ा दी है और मुद्रा बाजार पर मुद्रास्फीति की चिंताओं का असर पड़ा है, जिसके चलते गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे कमजोर होकर 85.93 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया।

ट्रंप द्वारा आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ। यह शुल्क 2 अप्रैल से प्रभावी होगा। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि नकदी की कमी, प्रतिशोधात्मक शुल्क लगाए जाने की चिंताओं और आयातकों द्वारा महीने के अंत में अमेरिकी मुद्रा की मांग के कारण रुपये पर ताजा दबाव पड़ा। हालांकि, विदेशी पूंजी प्रवाह ने निचले स्तरों पर रुपये को सहारा दिया।

Rupee Falls 24 Paise
Rupee Falls 24 Paise

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.90 पर खुला। शुरुआती सौदों में यह और गिरकर 85.93 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद से 24 पैसे की गिरावट दर्शाता है। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.69 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.22 फीसदी गिरकर 104.32 पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.12 फीसदी बढ़कर 73.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 284.21 अंक बढ़कर 77,572.71 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 73.50 अंक बढ़कर 23,560.35 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) खरीदार रहे और उन्होंने 2,240.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Exit mobile version