Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे टूटकर 83.15 प्रति डॉलर पर

मुंबई:  रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे गिरकर 83.15 पर आ गया। अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों के बढऩे का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा। विदेशी मुद्रा के कारोबारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जारी विदेशी कोष के प्रवाह का असर रुपये पर पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.15 पर खुला, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में दो पैसे की गिरावट है।रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 83.13 पर बंद हुआ था।वहीं छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.85 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
Exit mobile version