Rupee Fell 22 Paise : रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 22 पैसे टूटकर 87.41 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका के नए शुल्क की घोषणाएं करने से वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई है, जिससे डॉलर मजबूत हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.26 प्रति डॉलर पर खुला और फिर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.41 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया मंगलवार को 47 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.19 पर बंद हुआ। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को शेयर, विदेशी मुद्रा और जिंस बाजार बंद थे। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.62 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर सपाट रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,529.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।