Rupee Fell by 26 Paise: मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जवाबी शुल्क की घोषणा के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे गिरकर 85.78 प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक स्तर पर अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए उच्च शुल्क का मुकाबला करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है और करीब 60 देशों पर जवाबी शुल्क की घोषणा की है।
भारत पर 27 प्रतिशत जवाबी शुल्क की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर उच्च आयात शुल्क लगाता है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि ट्रंप के जवाबी शुल्क से बाजार में हलचल मच गई और निवेशक सुरक्षित पनाहगाह तलाशने लगे। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.77 पर खुला। फिर यह 85.78 प्रति डॉलर पर फिसल गया, जो पिछले बंद भाव से 26 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.52 पर बंद हुआ अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 2.20 प्रतिशत गिरकर 73.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,538.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।