Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंचा 

मुंबई: रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। नकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों तथा कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच कमजोर अमेरिकी मुद्रा स्थानीय इकाई को समर्थन देने में विफल रही। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 84.06 प्रति डॉलर पर खुला और फिर शुरुआती सौदों के बाद 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.06 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.59 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7,421.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Exit mobile version