Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रुपया शुरुआती कारोबार में 18 पैसे की बढ़त के साथ 86.26 प्रति डॉलर पर पहुंचा 

Rupee Gains 18 Paise

Rupee Gains 18 Paise : सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और अमेरिकी मुद्रा सूचकांक में नरमी के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 18 पैसे की बढ़त के साथ 86.26 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और सकारात्मक घरेलू बाजारों ने स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया, जबकि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी ने स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला।

उन्होंने बताया कि आगामी केंद्रीय बजट, बाजार की धारणा और रुपये की दिशा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.31 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 86.26 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है। स्थानीय मुद्रा शुरुआती सौदों में 86.33 प्रति डॉलर पर भी पहुंच गई थी।

Rupee Gains 18 Paise

रुपया बृहस्पतिवार को नौ पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.44 पर बंद हुआ। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.88 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.12 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,462.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Exit mobile version