Rupee Gains 27 Paise : कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उपायों के समर्थन से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 27 पैसे मजबूत होकर 86.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अस्थिर घरेलू शेयर बाजारों, विदेशी पूंजी की निकासी और विश्वव्यापी शुल्क युद्ध की चिंताओं के बीच अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से रुपये की बढ़त सीमित रही।
![Rupee Gains 27 Paise](https://dainiksaveratimes.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-5-copy-26.jpg)
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.44 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 86.36 प्रति डॉलर के उच्च स्तर को छुने के बाद शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 86.52 पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 27 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को 66 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.79 पर बंद हुआ था। तीन मार्च 2023 के बाद से एक सत्र में दर्ज यह सबसे अधिक बढ़त थी।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 107.91 पर रहा।अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.36 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,486.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।