विज्ञापन

विदेशी मुद्रा की आवक से रुपया 27 पैसे चढक़र 82.72 प्रति डॉलर पर 

नयी दिल्ली: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 27 पैसे की बढ़त के साथ 82.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले दो महीने में किसी एक दिन की सर्वाधिक तेजी है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के कारण निवेश प्रवाह बढऩे और.

नयी दिल्ली: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 27 पैसे की बढ़त के साथ 82.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले दो महीने में किसी एक दिन की सर्वाधिक तेजी है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के कारण निवेश प्रवाह बढऩे और घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख से तेजी को समर्थन मिला। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई।
हालांकि, अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने रुपये के लाभ को सीमित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.02 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 82.68 से 83.02 के दायरे में रहने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से 27 पैसे की बढ़त के साथ 82.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
इससे पहले भारतीय मुद्रा में इस साल 16 जून को एक दिन में सर्वाधिक 35 पैसे की तेजी दर्ज की थी।
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 82.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत बढक़र 103.91 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.11 प्रतिशत घटकर 83.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था। तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 213.27 अंक की तेजी के साथ 65,433.30 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 617 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Latest News