Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 83.05 पर पहुंचा

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल तीन दरों में कटौती के संकेत के बाद वैश्विक बाजारों में डॉलर उच्च स्तर से पीछे चला गया। इससे बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 83.05 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.19 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 83.07 पर मजबूती के साथ खुला।

शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 83.02 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। स्थानीय मुद्रा शुरुआती कारोबार में 83.08 से 83.04 के बीच कारोबार कर रही है। सुबह 9.25 बजे रुपया प्रति डॉलर 83.05 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है। मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति की घोषणा से पहले बुधवार को यह

दो महीने के निचले स्तर 83.19 पर बंद हुआ था। भारतीय मुद्रा को मजबूती मिली क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने स्थिर मुद्रास्फीति के बावजूद इस साल तीन दर कटौती का संकेत दिया। अमेरिकी फेड ने बुधवार को नीतिगत बैठक में अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत गिरकर 103.22 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा गिरावट से उबरते हुए 0.63 प्रतिशत बढ़त के साथ 86.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 538.01 अंक बढक़र 72,639.70 पर, जबकि निफ्टी 162.90 अंक बढक़र 22,002 पर पहुंच गया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,599.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Exit mobile version