Samsung कंपनी ने दी जानकारी, इस साल भारत में लैपटॉप बनाने की होगी शुरुआत

गुरुग्राम: दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग की इस साल भारत में नोएडा स्थित अपने कारखाने में लैपटॉप का विनिर्माण शुरू करने की योजना है। सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष तथा मोबाइल एक्सपीरियंस (एमएक्स) कारोबार के प्रमुख टी.एम. रोह ने भारत को अपना महत्वपूर्ण विनिर्माण आधार करार देते हुए

पत्रकारों से कहा कि भारत में लैपटॉप के विनिर्माण की तैयारी जारी है। भारत दौर पर आए रोह ने कहा, हम इस साल नोएडा कारखाने में लैपटॉप का विनिर्माण शुरू करेंगे। तैयारियां जारी हैं। रोह ने कहा कि भारत कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण विनिर्माण आधार है। इसे राज्य और केंद्र सरकारों से विभिन्न स्तरों पर समर्थन मिला है।

- विज्ञापन -

Latest News