नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को कहा कि बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ के रूप में संदीप बख्शी को फिर से नियुक्त किए जाने को भारतीय रिजर्व बैंक ने मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति तीन साल के लिए है।
आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बख्शी की पुर्निनयुक्ति चार अक्टूबर, 2023 से तीन अक्टूबर, 2026 तक प्रभावी रहेगी। इसमें कहा गया है कि बैंक के शेयरधारकों ने पहले ही तीन और साल के लिए बख्शी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।